Wednesday, June 8, 2011

बाबा ने बाँध लिया है सर पे कफ़न .........

उत्तर प्रदेश में scholarship घोटाला चल रहा है कई साल से ..........मैं काफी समय से उस पर काम कर रहा हूँ .....सरकार छात्रों को वजीफा देती है कि वो पढ़ सकें ..........350 रु पांचवीं तक के बच्चों को .......440 रु आठवीं तक और 720 रु 9th और 10th वालों को ......पिछले तीन साल में 7200 करोड़ रु बांटे हैं सरकार ने .......इसमें लगभग 5000 करोड़ का गबन हुआ है ........हमारे जिले गाजीपुर में एक विकास खंड के तीन गावों में एक आदमी ने 26 फर्जी स्कूल खोल रखे है जो सिर्फ कागजों पर चलते हैं ......उसमे एक एक स्कूल में 9th और 10th क्लास में 1500 बच्चे दर्ज हैं .....जी हाँ एक स्कूल में 1500 ..........सरकार ने उस स्कूल को 15 लाख रु दे दिए हैं ....ऐसे उस अकेले आदमी ने उन 26 स्कूलों के मार्फ़त पिछले 4 सालों में 3 लारोड़ से ज्यादा लूटा है ......सरकार के 7 विभाग इसमें शामिल हैं और एक बैंक और उस गाँव का प्रधान ........ऐसे हमारे जिले में हज़ारों स्कूल हैं और सैकड़ों लोग ( माफिया ) शामिल हैं .... इस लूट में .....एक जिला विद्यालय निरीक्षक है जो 6 साल से उस जिले में जमा हुआ है ........उसके कार्यकाल में 200 करोड़ से ज्यादा का गबन है सोच लीजिये उसका हिस्सा कितना होगा .........मैंने RTI के तहत applications डाली हैं ...अब तक कोई जवाब नहीं आया है ........डीएम भी चुप बैठा है ........मामला गाजीपुर का है और मैं यहाँ हरिद्वार और जालंधर से बैठ के लड़ रहा हूँ .........अप्रैल में घर गया था ....एक मित्र आये थे ....समझाने लगे ....क्या रखा है .......कुछ ले दे के बैठ जाओ ........ये लोग बहुत गंदे लोग हैं ....बहुत powerful भी हैं .........इनका कुछ नहीं बिगड़ेगा .........लगे आंकड़े गिनाने ...एक अमित जेठवा था ...गुजरात में ......तुम्हारी तरह RTI एक्टिविस्ट .....मरवा दिया ....अब तक कुल 12 मारे जा चुके हैं ........कौन सा मरणोपरांत परम वीर चक्र मिल गया उन्हें .........और फिर इसमें तो खुद मुख्तार अंसारी involved है ......मुख्तार अंसारी का नाम सुन के हड्डियों में खून जम जाता है गाजीपुर में .......पूर्वांचल में 200 रु में लड़के murder करते हैं ......मेरे जैसे अदना से आदमी की सुपारी का रेट दस हज़ार रु है .......ये सब बातें मैं खूब जानता हूँ ........
अब ये किसी फिल्म का सीन होता तो हीरो एक लंबा सा देशभक्ति पूर्ण डायलोग मारता ....उस आदमी को 2 झापड़ मारता और फिर हेरोइन के साथ पेड़ के इर्द गिर्द नाचने गाने लगता ........पर वास्तविकता ये है भाइयों की उस दिन मेरी pant खराब हो गयी थी .......सांस अटक गयी थी सीने में .......हलक सूख गया था ....और तीन दिन लगे थे मुझे उस सदमे से उबरने में .........और फिर वो फाइल उठाने की हिम्मत मैं यहाँ पतंजलि में आ के ही जुटा पाया था .......अब ये हिम्मत कितने दिन कायम रहेगी मैं कह नहीं सकता ...परिवार है मेरा .......अगर कोई सचमुच मेरे बच्चे के पास आ के खड़ा भी हो गया तो मैं मूत दूंगा .......और एक बात और है ....कि इस पूरे केस में 10 -20 लाख बनाया भी जा सकता है ....और फिर यहाँ से आदर्शवाद के ब्लॉग लिखना बदस्तूर जारी रहेगा .........मेरे सामने ये कुछ options हैं
1) लड़ाई जारी रखूँ .......चाहे शहीद हो जाऊं .....इस बात की परवाह किये बगैर ......कि इसका कोई फल मेरी शहादत के बाद निकलेगा भी या नहीं ....कि वो सारा पैसा उन लोगों से वसूल होगा ...और वो जेल जायेंगे और ये कि आगे ये लूट बंद हो जायेगी .......
2) कुछ दिन ये नाटक जारी रख के फिर समझौता कर लूं ......इसमें मेरे जैसा टुच्चा आदमी भी 20-25 लाख तो बना ही लेगा ....और ये केस अगर वीर संघवी या बरखा दत्त के पास हो तो वो तो 2-400 करोड़ बना लेंगे ........सीधे मायावती से बात कर के .......
३) इन पंगों में न पडूं ....चुप चाप खा कमा लूँ ...किसी कोने में ...अपने बच्चे पाल लूं .......और शाम को आराम से राग दरबारी सुनूं .......भीम सेन जोशी का ......

प्यारे दोस्तों ...माफ़ी चाहता हूँ ...अगर मैंने आपका दिल तोडा हो ये घटिया लेख लिख के .....ये तथा कथित कायरता पूर्ण बाते कर के ......आपके फ़िल्मी आदर्शवाद को ठेस पहंचा के .....पर सच्चाई बहुत कडवी होती है मेरे दोस्त ....यथार्थ का धरातल बहुत कठोर होता है .........
अब ज़रा कहानी का पात्र बदल देता हूँ .......बाबा रामदेव 12 घंटे पुलिस की हिरासत में रहे .......12 घंटे में पुलिस .......या ये तंत्र ....बिना कुछ समझाए आपको क्या कुछ समझा सकता है ............क्या आपको इसका अंदाजा है ........जो आदमी एक देश की सरकार से लड़ रहा हो ....और उसकी लड़ाई से इतने बड़े नेताओं ....अधिकारियों .......पूँजी पतियों ...अपराधियों ......मल्टी नेशनल कम्पनियों ...दलालों ......पुलिस अफसरों की आज तक की सारी काली कमाई जब्त हो जाने और आगे का सारा जीवन जेल में बीतने का खतरा पैदा हो जा रहा हो .....उसे ये लोग अपने रास्ते से हटाने के लिए क्या कुछ कर सकते हैं ...बताने की ज़रुरत नहीं है ........पेप्सी और coke जैसी कम्पनियां .........जो चाहें तो पूरी की पूरी सरकार को खरीद सकती हैं ........हसन अली जैसे माफिया .........लालू और शरद पवार जैसे नेता .......और ये इतने बड़े बड़े international banks ...इनसे पंगा ले रहा है बाबा .........आम तौर पर लोगों को आतंकवादियों से खतरा होता है ....पर बाबा के तो हज़ार दुश्मन हैं .......गिनवाऊँ ??? आतंकवादी ......ये सत्ता के दलाल ,ये टैक्स चोर , ये नेता , ये MNCs , ये multi national banks , खुद अपनी सरकार ........
बाबा के सामने भी 3 options हैं ..........पतंजलि में बैठ के पैर पुजवाए ............चुप चाप हज़ार दो हज़ार करोड़ या शायद 1-2 लाख करोड़ ले के बैठ जाए और मौज करे .........या फिर भिड़ जाए सर पे कफ़न बाँध के ......अबे तेरे आगे पीछे रोने वाला कौन है .......क्यों डर रहा है .........पर आज के बयान पर ज़रा ध्यान दीजियेगा .......बाबा ने कहा है कि अपनी सेना बनाऊंगा ....और उन्हें शाश्त्र और शस्त्र ....दोनों की ट्रेनिंग दूंगा ........एक डरे हुए बाबा ने ...एक बार तो जिसकी धोती खराब हो गयी थी ....जिसका अपनी सरकार से भरोसा उठ गया है .........उसने सर पे कफ़न बाँध लिया है .......ये अपनी सेना बना के उसे शस्त्र की ट्रेनिंग देने का बयान उसी डर ...हताशा और संकल्प की उपज है ..........
अब आप बताइए ...कहानी के इन दोनों पात्रों को क्या करना चाहिए .........कौन सा option चुनना चाहिए ..........पर ध्यान रहे सुझाव फ़िल्मी आदर्शवाद की उड़ान पर बैठ के नहीं ......वास्तविकता के ठोस धरातल पे बैठ के दीजियेगा .......मुझे आपके comments का इंतज़ार है ....

7 comments:

  1. ham sab uske saath hain dost jo desh ke hit me hoga bahut sundar jankari bahut - bahut shukriya .

    ReplyDelete
  2. आप एक ऊँगली कर रहे है
    और अपनी ऊँगली को बाबा की ऊँगली के बराबर तोल रहे है
    बाबा जी बिज़नस चला रहे है और आप पंगा ले रहे हो
    अगर आप के पास १५०० बच्चे हों जिनका पैसा खाया जा रहा हो
    तब तो ठीक नहीं तो ग़लत ! audit होता है कानून है ! उसमे से हे खाने
    का रास्ता है ! कोई और राज नहीं कर रहा अब की आन्दोलन की जरूरत हो
    अपने ही लोग है - वोट पा कर आये है
    आप को जो अच्छा लगे वो करो ! जैसे उनको पैसा खाना अच्छा लगता है

    ReplyDelete
  3. dharm ke nam pe chalne vala ye desh hai is me aesha hi hota rahega.

    Baba ne Kafi Pesha Banaya hai Pahele vo Pablice Me Bat do Fir Badi Badi Bate kro.

    ReplyDelete
  4. बहुत से वीर पुरुष RTI के माध्यम से भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. देश में ५४ % लोगों ने भ्रष्टाचार के आगे घुटने टेक दिए हैं और इसे अपनी नियति सवीकार लिया है. फिर भी अन्ना- रामदेव- केजरीवाल जैसे असंख्य लोग हैं जो नहीं डरते. .. लड़ने वाला एक बार मरता है और डरने वाला हर पल ! किसी को तो देश हित में सर पर कफ़न बाँध कर इन चोर उच्चकों से दो दो हाथ करने ही होंगे ... हमारा काम अलख जगाना है...किये चलो...उतिष्ठकौन्तेय

    ReplyDelete
  5. गंभीर मामला है, छात्रों के स्कालरशिप का गबन। इस पर मैं एक स्टोरी बनाना चाहता हूं। कृपया अपना फोन नंबर मुझे दें, जिससे आपसे बात हो सके। मेरा नंबर है 09871096626

    ReplyDelete
  6. श्री मान जी आप घर वापिस आ जाओ ......हमें आप की ज्यादा जरूरत है...देश के इस भष्ट तंत्र को आप हलके से न ले....ये अंग्रेजो से जादा बड़े चोर है जो सत्ता मे बैठे है......एक भगत सिंह नहीं लाखो भगत सिंह की शहीदी चाहिए इन को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए...बाबा के लाखो समर्थक उन के पीछे खड़े है..आप ना ही इस पंगे मे पड़े
    तो अच्छा....मै और बच्चे आप को बहुत ज़यादा मिस करते है... आप की मोनिका ....

    ReplyDelete