Tuesday, February 7, 2012

मैं किसी को अपना गला घोटने नहीं दूंगा

                                          मेरा एक दोस्त है  .....एक अंग्रजी अखबार का एडिटर है . वो अक्सर कहा करता है .सत्ता एक न एक दिन आपको कुत्ता बना ही देती है . कुत्ता ,यानी तलवा चाटने वाला या दुम हिलाने वाला .वैसे कुत्ते का काम तो होता है भोंकना .अजनबी संदिग्ध आदमी को देख के भोंकना , रखवाली  करना , काट खाना . उसके दांत भी होते हैं , बड़े तीखे . पर कहाँ काटते हैं आजकल कुत्ते ?  किसी कुत्ते को दुम हिलाते , तलवा चाटते देखा है कभी ?  बिछ जाते हैं ज़मीन पर , देखते ही . लेट जाते  है , पेट दिखाते हैं ....कू कू करते हैं ....उछलते कूदते खुश होते हैं .........तो कहने का मतलब है कि  कैसा भी कटखना कुत्ता हो , सत्ता उसे खरीद ही लेती है . सो मेरा वो दोस्त , मैं उस से पूछने लगा , क्यों बन जाते हो तुम लोग कुत्ते . उस निरीह प्राणी ने बड़ी लाचारी से जवाब दिया ......क्या करें भाई , इस अखबार को चलाना है ....... फिर अपने बच्चे भी तो पालने हैं ........ और चार लाइन में जो सीधा सा गणित उसने मुझे समझाया वो ये कि  अखबार जो चलता है वो सरकारी विज्ञापन से चलता है . अगर सरकारी विज्ञापन न मिले तो तीसरे दिन ताला लग जाए . सो बेचारा अखबार , मजबूर है सरकार का गुणगान करने के लिए , अगर आलोचना करनी भी है , तो सीमित .....बस उतनी जिस से बस काम भर चल जाए .........  कमोबेश यही स्थिति खबरिया चैनल की दिखती है ......... हालांकि वो इतने मोहताज़ नहीं हैं उनकी इस कृपा के .....पर फिर भी अगर कुछ माल मत्ता मिल जाए तो क्या हर्ज़ है .....अगर आपको याद हो ,  अन्ना के आन्दोलन के दिनों में , एक बार तो हल्ला बोला इन news  channels  ने .....फिर अचानक सरकारी विज्ञापनों की बाढ़ सी आ गयी ...हर दूसरा विज्ञापन सरकारी होता था उन दिनों news  channels  पे .....और फिर इन्होने भोंकना कम कर दिया ....... उन दिनों मैं पतंजली योग पीठ में था .....केंद्र सरकार ने बाबा राम देव और आचार्य बाल कृष्ण के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ था ...... देहरादून से छपने वाला एक राष्ट्रीय अखबार खूब नमक मिर्च लगा के छाप रहा था उन दिनों ..........सो पतंजलि के एक पदाधिकारी ने फोन किया उन्हें एक दिन .......बस बेटा ......  बस . stop  ....no ....enough..... stop  ....... सो उधर से उन्होंने खीसें  निपोरते हुए हुए इशारा किया ....हे हे हे ......अरे दो चार विज्ञापन ही दिलवा दीजिये .......... ये सुन के पतंजलि ने दुत्कार दिया और अखबार फिर भोंकना शुरू हो गया ............बाद में पता चला कि  उन दिनों 4 -4  पेज के विज्ञापन मिल रहे थे केंद्र सरकार से , अखबार को .....पर दैनिक जागरण को नहीं मिले क्योंकि वो पतंजलि के पक्ष में लिखता था . बाद में पता चला की उसे राज्य सरकार विज्ञापन दे रही थी .......पक्ष में लिखने के लिए .........
                                       पर इन सरकारों को आहट सुनायी दे रही है आजकल .....दूर ....... कुत्तों के भोंकने की आवाजें आ रही हैं .......पर ये कुत्ते कुछ अलग हैं .....ये वो जंगली कुत्ते हैं ....जो किसी   के टुकड़ों पे नहीं पलते ........जंगल में दौड़ के शिकार करते हैं .....जिसे घेर लेते हैं , फाड़ खाते हैं .......internet  और social  media  किसी का गुलाम नहीं है ....किसी के टुकड़ों पे नहीं पलता .......किसी के आगे दुम नहीं हिलाता .......किसी की खुशामद नहीं करता .........अखबार के पत्रकार और एडिटर को तो नौकरी करनी है ......तनख्वाह लेनी है , इसलिए अपने ज़मीर को मार के भी सलाम बजाता है .........internet  और social  media  का क्या है .....हम तो बनारसी फक्कड़ है ........रगड़ के भांग पियेंगे और तुम्हारे सर पे मूतेंगे ............
                                      सोनिया गांधी और उनके गुर्गों को एक बात समझ आ गयी है की इन्टरनेट की महिमा अपरम्पार है .....इसे रोका नहीं जा सकता ..........वो दिन दूर नहीं जब हिन्दुस्तान में internet  users  की संख्या भी 50  करोड़ हो जाएगी ........social  media  में आजकल माहौल मोटे तौर पे anti  congress  है .....ये माहौल फिलहाल और ज्यादा खराब होता दिख रहा है ...........कपिल सिब्बल की बेचैनी यूँ ही नहीं है .......social  media  को लगाम लगाने की कवायद जो उन्होंने शुरू की है ये कुछ वैसी ही है जैसे गद्दाफी ने अपने अंतिम दिनों ने सत्ता पे पकड़ बनाने की कोशिश की थी ........देखिये ये कोशिश क्या रंग लाती है .......पर मैं एक बात जानता हूँ ........मैं किसी को अपना गला घोटने नहीं दूंगा .

राष्ट्रीय दामाद रॉबर्ट वढेरा ने लार चुआई ....रसगुल्ला देख के

                                                        रसगुल्ले को देख के आपकी जुबां कितना भी ना ना कहे , पर कमबख्त   ज़रा सी चूक हुई नहीं कि वही जुबां धोखा दे जाती है और सारी पोल खोल के रख देती है ........कभी न कभी तो लार टपक ही जाती है ....कल वहाँ UP में यही हो गया .....अपने दामाद जी हैं न .......अरे वही राबर्ट वढेरा जी .........हमारे राष्ट्रीय दामाद .......कल उनकी लार टपक गयी ......उनके मुह से निकल गया ......अगर कार्य कर्ता चाहेंगे तो वो चुनाव अवश्य लड़ेंगे   ......अब बिटिया रानी और युवराज सफाई देते घूम रहे हैं ......नहीं नहीं जीजा जी चुनाव नहीं लड़ेंगे ..........उन्हें तो राजनीति से सख्त नफरत है .....जैसे हमारे पापा को थी ......जैसे हमारी मम्मी को थी ......जैसे मै राजनीती को नफरत करता हूँ  ...वैसे ही बहना भी राजनीती से नफरत करती है ....और जीजा जी .....oh  no  ....you know , he hates राजनीति ......... उधर बिटिया ने दामाद जी को हडकाया .......ROBERT ...... no  ........i  said  ....no  ....stop  it  ....stay  back  ......फिर खीसें निपोरते हुए कहा ......नहीं नहीं , इनको डॉक्टर ने मना किया है ..........इन्हें तो वैसे भी पसंद नहीं हैं .........रसगुल्ले .....सो दामाद जी बोले ....daarling  i  can  have  one  or  two  ....मुझे कौन सी diabatese  है ..........उधर   राज माता भी सुनते हैं बहुत नाराज़ हैं .....वो तो दामाद को शुरू से ही पसंद नहीं करती थीं ..........ये क्या ढूंढ लिया तुमने ....बन्दर सा ......ऊपर से नाम भी क्या है ...वढेरा .....करता क्या है .........कहाँ का है .....जब बिटिया ने बताया की मुरादाबाद का है और पीतल के बर्तन बेचता है तो बगल में खड़े थे अपने अमेठी वाले संजय सिंह .......अरे ठठेरा है क्या ....सो रानी साहिबा को न दामाद पसंद आया न उसका नाम और काम धाम ..............पर बिटिया तो इश्क में अंधी हो गयी थी सो उसने बगावत कर दी ....सो बाद में किसी तरह समझौता हुआ  ......पहले तो इसका नाम बदल दो फिर इससे बोलो भाई बाप खून खानदान को छोड़ना पड़ेगा ......काम धंदा इसका बंद करो ......और हाँ इस से वादा लो कि ये राजनीति में नहीं आएगा ...........सो नाम हो गया  Robert Vadra  ...पहले मुरादाबाद में बर्तन बेचता था अब पता नहीं क्या बेचता है ( बकौल सुब्रमण्यम स्वामी देश ( spectrum  ) बेचता है ........उनका तो कहना है कि चिदम्बरम को निमटाने  के बाद अगला नंबर दामाद जी का ही है ) .........पर पिछले दिनों दामाद जी की जुबां फिसल ही गयी .
                                      अब बिटिया रानी सफाई दे रही हैं ....न तो भैया को परधान मनतरी  बनने का शौक है  न मुझे .....न मेरे पति देव को .....मम्मी तो पहले ही ठुकरा चुकी हैं .....जबकि सारी दुनिया जानती है .......बहुत पहले गयीं थी माता जी ....वहाँ राष्ट्रपति भवन ........न्योता मांगने ......उनका वो वाक्य बड़ा popular  हुआ था ....we  have  272  and  more  are  coming  ........पर इस नामुराद अमर सिंघवा और मुलायम सिंघवा ने एन मौके पर भांजी मार दी .....कमबख्तों ने समर्थन देने से मना कर दिया ........मम्मी का सपना धरा रह गया ..........फिर जब 2004  में .एक बार दुबारा मौका मिला .....मम्मी तो पहुँच गयी थी राष्ट्रपति भवन ......300  सांसदों का समर्थन पत्र ले के .......पर पीछे पीछे  सुब्रमण्यम स्वामी पहुँच गए ......citizenship  act 1995  का principle of reciprocity ले के .......और कलाम साहब को समझा आये की कैसे कैसे और क्यों क्यों नहीं बन सकती सोनिया गाँधी PM ........ फिर बोले .......बेटा दिलाओ शपथ ........ तुम साले शपथ दिलाओ और अपुन चले सुप्रीम कोर्ट ....... कलाम साहब के हाथ पाँव फूल गए ......उन्होंने बुलवाया नटवर सिंह को ....सारी बात बताई .......तब फिर अम्मा ने बलिदान का नाटक कर दिया .....अब क्या करें ....लौंडा तो तब तक एकदम घोंचू था .......उसे तो जूजी पकड़ के मूतना तक नहीं आता था , सो ऐसा आदमी ढूँढा जो एकदम काठ का उल्लू हो ....तब तक कुर्सी गरम रख सके जब तक युवराज नेकर न पहनने लगें ...........सो अपने मनमोहन सिंह की ताजपोशी हुई .......पर युवराज ऐसे slow  learner  है की अब भी कभी कभी  बिस्तर गीला कर देते हैं ...... हमारे यहाँ UP  में तो आम आदमी भी कह देता है ....ई सरवा त भोंदू हौ ......हाँ लडकिय बड़ी तेज हउए   ....एकदम इंदिरा गांधी लगैले ....... नेता कार्यकर्ता भी प्रियंका को ही पसंद करते हैं .....पर क्या करें , हिन्दुस्तान में तो माँ बाप की विरासत बेटा ही सम्हालता है ....कितना ही निकम्मा क्यों न हो ..........सोनिया गांधी के किले में रोबेर्ट वढेरा ही सबसे कमजोर कड़ी है .....जैसे नेहरु के किले में फ़िरोज़ खान  थे .........( फ़िरोज़ खान को बापू ने नेहरु की सलाह पर शादी से एन पहले गोद ले के फ़िरोज़ खान गाँधी बना दिया और इंदिरा गांधी , इंदिरा नेहरु से इंदिरा खान बनते बनते इंदिरा गांधी बन गयी ......और ये परिवार आज तक गांधी बना , देश को चूतिया बना रहा है ) . अब राबर्ट वढेरा ने सारे किये धरे पर पानी फेर दिया है .....कल को कहीं कार्य कर्ता लोग नारे लगाने लग पड़े कि   ...देश का नेता कैसा हो ......राबर्ट वढेरा जैसा हो .........तब दिग्विजय सिंह क्या कहेंगे ....यही न ...कि  राम देव की साज़िश है ....ये राबर्ट वढेरा की जय बोलने वाले सब उनके ही लोग हैं ........











Friday, February 3, 2012

मेहनत कशों का देश ....भारत

                                              कल टीवी पे एक प्रोग्राम आ रहा था  .....जिंदगी लाइव ....या ऐसा ही कुछ ......जिसमे वो दिखा रहे थे कि  एक मोची , एक कोई खदान मजदूर , ऐसे ही कुछ लोगों ने मेहनत मजदूरी कर के अपने बच्चों को पढ़ा लिखा के डॉक्टर इंजिनियर बनाया वगैरा वगैरा ..........एक अन्य कार्यक्रम में वो एंकर एक लड़की से पूछ रहा था  , पढना चाहती हो ? पढ़ लिख के क्या बनना चाहती हो ? डॉक्टर बनना चाहती हो ........ये तो बड़ी अच्छी बात है और हर माँ बाप को अपने बच्चों को पढ़ाना लिखाना चाहिए ..... यहाँ तक तो ये कार्यक्रम बड़े अच्छे थे पर उसमे एक बात कुछ इस तरह व्यक्त की गयी कि  ये  जूते गांठना , रिक्शा चलाना , आटो रिक्शा चलाना , खदान में काम करना .....ये सब बड़े छोटे और घृणित कार्य है ........इन्हें करने वाले तो इस कार्यक्रम को देख के आत्मग्लानि से ही भर जाएँ ..........सो मैंने इस विषय पर देर तक चिंतन किया ...वही अपना ठलुआ चिंतन ...........और जब आप ऐसा गंभीर चिंतन करें तो नींद बहुत बढ़िया आती है ...और उस नींद की खुमारी में मैं स्वप्न लोक में विचरते हुए एक ऐसे भारत में पहुँच गया जहां उस टीवी प्रोग्राम को देखने के बाद भारत देश के सब लोगों ने अपने बच्चों को खूब पढ़ा लिखा के डॉक्टर , इंजिनियर बना दिया ....जैसे वो राजा मिडास हर चीज को छू  के सोना बना देता था ..........भारत में करोड़ों बच्चे डॉक्टर बन गए ....उसके बाद जो बचे वो इंजिनियर बन गए ,फिर कुछ ने MBA  कर ली ........लाखों करोड़ों MSc  , PHd  कर के scientist  बन गए ............कहने का मतलब सब पढ़ लिख के टंच हो गए........ देश में राम राज्य आ गया .......    कुछ दिनों बाद मैं उसी TV एंकर के पास पहुंचा और मैंने उसे कालर से पकड़ लिया .......अबे चूतिये ...सारे देश को डॉक्टर इंजिनियर बना दिया ....सब साले डिग्रियां ले के घूम रहे हैं ...काम धाम एक पैसे का है नहीं ........अब डॉक्टर बन गए तो रिक्शा तो चलाएंगे नहीं   .......जूते गाँठ नहीं सकते ......सब टाई लगा के ठलुए घूम रहे हैं .....देश का काम कैसे चलेगा ........वो TV का एंकर बोला , देखो भैया प्रोग्राम दिखाते समय हम इतना डिटेल में नहीं सोचते .......डिग्री लेने के बाद लड़का सोचेगा कि  उसे अब आगे क्या करना है ......... फिर उसने मुझे धीरे से कान में कहा , क्यों टेंशन ले रहे हो ......ये जितने टाई   लगा के घूम रहे हैं न , धीरे धीरे सब लाइन पे आ जायेंगे ........कोई सब्जी बेचने लगेगा , कोई आटो रिक्शा चलाने लगेगा और कोई रिक्शा . 
                                         अब आइये आपको एक सच्चा किस्सा सुनाता हूँ .........यहाँ patiala  में  जहां मेरे बच्चे ट्रेनिंग करते हैं , यहाँ से 14  किलोमीटर दूर , NIS  के गेट के सामने एक मोची बैठता है . और हम वहां 14  km  दूर , उस से अपने जूते ठीक कराने जाते हैं . और यूँ ही नहीं जाते ....वो 50  ,100  200  रु तक लेता है पर जूते ऐसे बनाता है की सब लाइन लगा के उसके पास आते हैं .......पूरे पंजाब हरियाणा के खिलाड़ी उस से अपने जूते ठीक कराते हैं .....( Adidas  , nike के 3000 रु के जूते की जाली 300  में बदल जाए तो क्या बुरा है )   वो मोची रोज हज़ार , दो हज़ार रु कमाता होगा .........
                                      बात तो सुनने में बड़ी अजीब सी लगती है भैया पर सच यही है .........120  करोड़ लोगों के देश में  लाखों करोड़ों लोगों को वो सब काम तो करने ही पड़ेंगे जिन्हें आज हम आप हिकारत से देखते हैं ............कुछ लोगों को खेती करनी ही पड़ेगी , कुछ को mason  का काम करना ही पड़ेगा , कुछ को जूते ठीक करने ही पड़ेंगे , और कुछ को रिक्शा , ऑटो रिक्शा चलाना ही पड़ेगा ........कुछ को बाल काटने ही पड़ेंगे .......और फिर इंजिनियर की डिग्री ले के बेरोजगार घूमने से क्या ये बेहतर नहीं है कि  किसी अच्छे संस्थान से ट्रेनिंग ले के बाल काट के 20 -30  हज़ार रु कमा लिए जाएँ ......विकसित देशों में आज service  सेक्टर में काम करने वाले लोग professionals  के बराबर पैसा कमाते हैं और दोनों समाज में   बराबर सम्मान पाते हैं ....इसके उलट हमारे देश में भी मेहनत कश लोग पैसा तो खूब कमाते हैं पर समाज उन्हें वो सम्मान नहीं   देता जिसके वो हकदार हैं .............इसलिए यहाँ मेहनतकश को हीनभावना होती है पर  वहां सड़क पे  Ice cream  बेचने वाला शर्मिंदा महसूस नहीं करता ......आज हमारे समाज में इस सोच को बदलने की ज़रुरत है कि   सिर्फ डॉक्टर इंजिनियर ही सम्मान और पैसा पाएंगे .......पूरा देश पढ़ लिख कर.....या proper  training  ले कर  जो भी काम करेगा उसे बेहतर ढंग से करेगा .....मेहनत कशों को हिकारत से देखने की सोच को बदलना पड़ेगा ....डिग्री लेने और शिक्षित होने में फर्क होता है ........डिग्री कुछेक को आवश्यकतानुसार दी जा सकती है पर शिक्षित पूरे समाज को करना ज़रूरी है . 






मलेर कोटला का दंगा ....और मीडिया हो गया नंगा

                                       दोस्तों , आज की पोस्ट एक hypothetical  question  से शुरू कर रहा हूँ ... कल्पना कीजिये कि कुछ हिन्दू या हिंदूवादी संगठन कुरआन शरीफ के कुछ पन्ने जला दें .....तो क्या होगा .........निश्चित बात है की आस्मां टूट पड़ेगा .........मुसलमान आपे से बाहर हो जायेंगे ........कांग्रेस , सपा बसपा और बाकी सब सेकुलर पार्टियाँ गला फाड़ फाड़ के चिल्लायेंगे , विहिप , बजरंग दल और संघ की साज़िश घोषित हो जाएगी , बाजपा को पानी पी पी के गरियाएंगे सारे अखबार और खबरिया चैनल ............पूरे देश और दुनिया भर में मुसलमान दंगा फसाद , धरना प्रदर्शन करने लगेंगे .....अपने दिग्गी राजा ....अर्थात   दिग्विजय सिंह जी का बयान आ जायेगा तुरंत ......इसमें  रामदेव का हाथ है ...वो तो ठग है ........
                                         तो ये तो थी साहब आज की पोस्ट की भूमिका ........हुआ दरसल यूँ है की 2 -3  दिन पहले की बात है ....यहाँ पंजाब में लुधियाना जिले में एक क़स्बा है मलेर कोटला ....वो पंजाब का एकमात्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र है ..........पिछले साल एक सिरफिरे अँगरेज़ पादरी ने वहाँ कहीं यूरोप में घोषणा की थी कि वो कुरान शरीफ के पन्ने जलाएंगे ....बस घोषणा भर की थी , सो यहाँ के मुस्लिम भाई लोगों ने एक चर्च फूंक दी थी और थोडा दंगा फसाद भी किया था .......सो 2 -3  दिन पहले मलेर कोटला में बस यूँ ही अफवाह फैली कि कुछ ईसाईयों ने कुरआन शरीफ जला दिया है ...... फिर क्या होना था .......भाई लोग सड़कों पे उतर आये ....ट्रक और बसें फूंक दी .......गाड़ियां फूंक दी , स्कूटर मोटर साईकिल जला दिए .........दुकानों को आग लगा दी ....राह चलते लोगों को पीटा .........दो दिन तक दंगा फसाद होता रहा ......पूरे इलाके की मार्केट बंद रही ............फिर प्रशासन  हरकत में आया .....लुधियाना से कोई बड़े मौलवी साहब आये ....तहकीकात हुई तो पता चला कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था ......कुछ लोग सेब के पेटी जला के आग सेक रहे थे ....उसमे कोई उर्दू का अखबार भी था ....वो जल गया था ....बस इतनी सी बात पे फसाद  हो गया ......पर एक बात काबिले तारीफ रही ........मसलमान पीट रहे थे .....बेचारे ईसाई पिट रहे थे .....पर हमारे सेकुलर मीडिया और खबरिया channels  ने चर्चा तक नहीं की  ....किसी को कानोकान खबर तक न हुई ..........गोपनीयता का ये आलम रहा कि हम लोग घटना स्थल से मात्र 50  किलोमीटर पर बैठे हैं .........हमें यानी स्थानीय लोगों को भी पता नहीं चला ........खैर बड़ा अच्छा हुआ .....स्थिति सम्हल गयी ...वरना पूरे देश में कई दिन बवाल रहता ........अब सोचिये ज़रा .....अगर इसमें कोई एक भी पक्ष हिन्दू रहा होता .......तो हमारा यही मीडिया सारी मर्यादा और गोपनीयता भूल कर ....छत पे चढ़ के चिल्लाता ........ दिग्विजय सिंह छाती पीट पीट के रोते .......युवराज कहते उन्हें शर्म आती है ......तीस्ता सीतलवाड और अरुंधती रॉय पूरा लाव लश्कर ले के मलेर कोटला पहुँच जाती .........    बहरहाल स्थिति फिलहाल काबू में है .....पुलिस ने मामला दबा दिया है .......लोगों को खुश करने के लिए 3 आदमियों को गिरफ्तार कर लिया .......उर्दू का रद्दी अखबार जला कर हाथ सकने के जुर्म में ......स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है ...........