हल्लो ....राहुल भैया ? तेजस्वी बोल रहे हैं ......पटना से
अरे हाँ तेजस्वी ...बोलो यार ......तुम्हारे पापा का सुने यार ....बड़ा अफ़सोस हुआ ......पर क्या कर सकते हैं ...... देखो यार हम लोग तो बहुत कोसिस किये ......पर क्या बताएं .......बंगलिया साला मना कर दिया ......आखिर में देखो ....कितना नाटक करना पडा
हाँ भैया ...वो तो हम TV पे देखबे किये .........
अरे नहीं यार ...असली नाटक तो उसके बाद न हुआ ......... सरदरवा पिनक गया ....वहीं अमेरिका में .......वो तो मम्मी किसी तरह मनाई ....साला बड़ी नौटंकी हो गयी यार .......... हमहू ओह दिन कुछ जादा बोल गए ..........छोडो बताओ ...कैसे फोन किये .........
वो भैया ....पापा तो जेल चले गए ...अब हमी को सब सम्हालना है ........सो आपसे टिप्स लेने थे ....कैसे करें ........
देखो यार हम तो खुदै टिप्स लेते हैं अभी ........ पर एक बात हम जान गए हैं ........तुम भी समझ लो .........ई जादा angry young man बनने का कोसिस नहीं करना चाहिए .....उसी में बवाल होता है ...... बकलोल बन के रहने में जादा फायदा है ........ पब्लिक मज़ा तो लेती है पर लात जूता नहीं खाना पड़ता .........
पर आप काहें angry young man बन रहे हैं ?????
अरे यार ....हमको तो दिग्गी अंकल फसा दिए हैं .....ऊ साला मोदिया घूम घूम के ताल ठोक रहा है ......... अब हमारे पार्टी में और कौन लडेगा उससे .........सो सब हमी को तैयार कर रहे हैं ........दिग्गी अंकल रोज़ सुबह आ जाते हैं दंड बैठक मरवाने ...........हम तो साला दुखी हो गए ......अब तुम्ही बताओ .......मोदिया इतना बड़ा पहलवान ........हम सब के बस का है ? इसलिए हम तुमसे कह रहे हैं ...ढेर angry young man मत बनने लगना ...एकदम cool dude बन के रहो .....जहां जाना है जाओ .........कागज़ पढ़ के लेक्चर दो ...चार ठो नारा लगवाओ .......चार ठो फोटो खिचवाओ .......बस हो गयी राजनीति .........जादा टेंसन नहीं लेना है ........
पर भैया पार्टी भी तो चलाना है ........ घूमके मजा लेंगे तो पार्टी कैसे चलेगी .........
क्यों .....हम भी तो पिछले दस साल से घूम के मजा ले रहे हैं ......और देखो ....पार्टी एकदम टना टन चल रही है .........
अरे आपकी तो मम्मी हैं .........सब सम्हाल लेती हैं ........हमको तो सब अकेले देखना है .......
अबे चूतिया हो .......... तुम्हे क्या मालूम .....मम्मी भी घूम के मजा ले रही हैं ...सम्हालने वाले सब सम्हाल रहे है ........मनमोहन सिंह और दिग्विजय जैसे 5 -7 ठो पाल लो ..........दिन रात काम भी करेंगे और तुम्हारे हिस्से का लात जूता भी खायेंगे ........और ज़्यादा चक्कर में पड़ोगे तो अखिलेसवा की तरह पगला जाओगे ..........
अरे हाँ भैया .....उ बढ़िया फसा है ...एक दिन हम फोन किये थे ......... बोला बिलकुल फुर्सत नहीं है ...बाद में करना ....... पर एक बात है भैया ....आप कह रहे थे बकलोल बन के रहो ...........बकलोल बन के रहने में अखिलेसवा कितना लात जूता खाया ..........
देखो हम कहे हैं बकलोल होने का नाटक करो .........अखिलेसवा सचमुच बकलोल बन गया ......... ड्राइविंग सीट पे अपने बैठा है .......स्टीयरिंग आज़म खान को दिया है ........ब्रेक अपने पापा को दिया है ......... और गियर उसके चचा लोग लगा रहे हैं ........और साला जितने गियर उस से ज़्यादा तो उसकी चचा लोग हैं ............. हॉर्न मायावती के पास है .........ऊ हमेशा पे पे करती है .....ऊपर से भाजपा .........लोग तो पहिये की हवा निकालते हैं .........भजपैया सब चारो पहिया ही निकाल के ले गए ............हम तो उसको बहुत मना किये थे ....ई मुख्य मंत्री वंत्री बनने के चक्कर में मत पड़ो .......पर नहीं माना .......तब तो कहता था की पापा को प्रधान मंत्री बनाना है ..........अब भोग रहा है .......अच्छा रुको अभी कांफ्रेंस पे लेते हैं ............
का बेटा ........... कहाँ मजा ले रहे हो ............
अरे राहुल भैया ....का बताएं .....ई साला आज़म खनवा नाक में दम कर दिया है ....ई साला कहीं का नहीं छोड़ेगा ........
अच्छा देखो दूसरी लाइन पे तेजस्वी हैं ....हमसे टिप्स ले रहे थे सो हम बोले अरे हमसे का पूछ रहे हैं ........ अखिलेस भैया UP चला रहे हैं , उनसे टिप्स लीजिये .........
अखिलेस भैया प्रणाम ........
अरे हाँ यार तेजस्वी ....अंकल का सुने यार .......क्या बताएं ........इनसे कहे थे कुछ करो ...पर ई भी फेल हो गए
अरे हम का करते ....हम कोसिस नहीं किये ?????? बंगलिया नहीं माना तो हम का करते .........देख रहे हो साला कितना छीछा लेदर हो गया दुनिया भर में .........इसके बाप के चक्कर में ..........
अच्छा ये बताइए ....अब हम का करें ..........यहाँ पटना में .......
अरे बेटा करना का है ....चुप मार के पड़े रहो पटना में ..........जो मजा मलाई खाने में है वो मज़ा भैंस पालने में नहीं है ......... भैंस किसी और को पालने दो .....तुम खाली मलाई खाओ .....जैसे राहुल भैया खा रहे हैं ........
अच्छा छोडो ....ये बताओ वहाँ क्या चल रहा है ....मेरठ मुज़फ्फर नगर में ? सुना है कल फिर बवाल करवाए हो ........
अरे भैया होना क्या है ......ई साला आज़म खनवा कहीं का नहीं छोड़ेगा ........... हमको कहता था की मुसलमान का पूरा वोट ले के देगा ............. दिवाली गिफ्ट ...........कहता था , बेटा तुम बस देखते जाओ .........सब हमारे ऊपर छोड़ दो ........हम छोड़ दिए ...........देखिये साला का किया .....मुसलमान भी गया , जाट भी गया ........ ले दे के अहीर बचा है ....अकेला अहीर ले के चाटेंगे ?
उधर बाबू जी .....दिन रात गरियाते हैं ........ कहते हैं बेटा तुमसे नहीं होगा .....निकम्मे हो ........चाचा कहते हैं तुम साले दोनों बाप बेटा निकम्मे हो .........आज़म खान कहता है तुम साले सब अहीर निकम्मे हो .....मुझे लगता है की बहुत जल्दी अहीर हमसे कहेंगे ....तुम सब निकम्मे हो , तुमसे बहुत अच्छा मोदिया है ........... मुझे भी अब मोदी से डर लगने लगा है .......
अरे छोडो यार ....किसका नाम ले रहे हो .........रात में ऐसे लोगों का नाम नहीं लेते ....रात भर डरावने सपने आते हैं ...........चलो सो जाओ .....good night
अरे हाँ तेजस्वी ...बोलो यार ......तुम्हारे पापा का सुने यार ....बड़ा अफ़सोस हुआ ......पर क्या कर सकते हैं ...... देखो यार हम लोग तो बहुत कोसिस किये ......पर क्या बताएं .......बंगलिया साला मना कर दिया ......आखिर में देखो ....कितना नाटक करना पडा
हाँ भैया ...वो तो हम TV पे देखबे किये .........
अरे नहीं यार ...असली नाटक तो उसके बाद न हुआ ......... सरदरवा पिनक गया ....वहीं अमेरिका में .......वो तो मम्मी किसी तरह मनाई ....साला बड़ी नौटंकी हो गयी यार .......... हमहू ओह दिन कुछ जादा बोल गए ..........छोडो बताओ ...कैसे फोन किये .........
वो भैया ....पापा तो जेल चले गए ...अब हमी को सब सम्हालना है ........सो आपसे टिप्स लेने थे ....कैसे करें ........
देखो यार हम तो खुदै टिप्स लेते हैं अभी ........ पर एक बात हम जान गए हैं ........तुम भी समझ लो .........ई जादा angry young man बनने का कोसिस नहीं करना चाहिए .....उसी में बवाल होता है ...... बकलोल बन के रहने में जादा फायदा है ........ पब्लिक मज़ा तो लेती है पर लात जूता नहीं खाना पड़ता .........
पर आप काहें angry young man बन रहे हैं ?????
अरे यार ....हमको तो दिग्गी अंकल फसा दिए हैं .....ऊ साला मोदिया घूम घूम के ताल ठोक रहा है ......... अब हमारे पार्टी में और कौन लडेगा उससे .........सो सब हमी को तैयार कर रहे हैं ........दिग्गी अंकल रोज़ सुबह आ जाते हैं दंड बैठक मरवाने ...........हम तो साला दुखी हो गए ......अब तुम्ही बताओ .......मोदिया इतना बड़ा पहलवान ........हम सब के बस का है ? इसलिए हम तुमसे कह रहे हैं ...ढेर angry young man मत बनने लगना ...एकदम cool dude बन के रहो .....जहां जाना है जाओ .........कागज़ पढ़ के लेक्चर दो ...चार ठो नारा लगवाओ .......चार ठो फोटो खिचवाओ .......बस हो गयी राजनीति .........जादा टेंसन नहीं लेना है ........
पर भैया पार्टी भी तो चलाना है ........ घूमके मजा लेंगे तो पार्टी कैसे चलेगी .........
क्यों .....हम भी तो पिछले दस साल से घूम के मजा ले रहे हैं ......और देखो ....पार्टी एकदम टना टन चल रही है .........
अरे आपकी तो मम्मी हैं .........सब सम्हाल लेती हैं ........हमको तो सब अकेले देखना है .......
अबे चूतिया हो .......... तुम्हे क्या मालूम .....मम्मी भी घूम के मजा ले रही हैं ...सम्हालने वाले सब सम्हाल रहे है ........मनमोहन सिंह और दिग्विजय जैसे 5 -7 ठो पाल लो ..........दिन रात काम भी करेंगे और तुम्हारे हिस्से का लात जूता भी खायेंगे ........और ज़्यादा चक्कर में पड़ोगे तो अखिलेसवा की तरह पगला जाओगे ..........
अरे हाँ भैया .....उ बढ़िया फसा है ...एक दिन हम फोन किये थे ......... बोला बिलकुल फुर्सत नहीं है ...बाद में करना ....... पर एक बात है भैया ....आप कह रहे थे बकलोल बन के रहो ...........बकलोल बन के रहने में अखिलेसवा कितना लात जूता खाया ..........
देखो हम कहे हैं बकलोल होने का नाटक करो .........अखिलेसवा सचमुच बकलोल बन गया ......... ड्राइविंग सीट पे अपने बैठा है .......स्टीयरिंग आज़म खान को दिया है ........ब्रेक अपने पापा को दिया है ......... और गियर उसके चचा लोग लगा रहे हैं ........और साला जितने गियर उस से ज़्यादा तो उसकी चचा लोग हैं ............. हॉर्न मायावती के पास है .........ऊ हमेशा पे पे करती है .....ऊपर से भाजपा .........लोग तो पहिये की हवा निकालते हैं .........भजपैया सब चारो पहिया ही निकाल के ले गए ............हम तो उसको बहुत मना किये थे ....ई मुख्य मंत्री वंत्री बनने के चक्कर में मत पड़ो .......पर नहीं माना .......तब तो कहता था की पापा को प्रधान मंत्री बनाना है ..........अब भोग रहा है .......अच्छा रुको अभी कांफ्रेंस पे लेते हैं ............
का बेटा ........... कहाँ मजा ले रहे हो ............
अरे राहुल भैया ....का बताएं .....ई साला आज़म खनवा नाक में दम कर दिया है ....ई साला कहीं का नहीं छोड़ेगा ........
अच्छा देखो दूसरी लाइन पे तेजस्वी हैं ....हमसे टिप्स ले रहे थे सो हम बोले अरे हमसे का पूछ रहे हैं ........ अखिलेस भैया UP चला रहे हैं , उनसे टिप्स लीजिये .........
अखिलेस भैया प्रणाम ........
अरे हाँ यार तेजस्वी ....अंकल का सुने यार .......क्या बताएं ........इनसे कहे थे कुछ करो ...पर ई भी फेल हो गए
अरे हम का करते ....हम कोसिस नहीं किये ?????? बंगलिया नहीं माना तो हम का करते .........देख रहे हो साला कितना छीछा लेदर हो गया दुनिया भर में .........इसके बाप के चक्कर में ..........
अच्छा ये बताइए ....अब हम का करें ..........यहाँ पटना में .......
अरे बेटा करना का है ....चुप मार के पड़े रहो पटना में ..........जो मजा मलाई खाने में है वो मज़ा भैंस पालने में नहीं है ......... भैंस किसी और को पालने दो .....तुम खाली मलाई खाओ .....जैसे राहुल भैया खा रहे हैं ........
अच्छा छोडो ....ये बताओ वहाँ क्या चल रहा है ....मेरठ मुज़फ्फर नगर में ? सुना है कल फिर बवाल करवाए हो ........
अरे भैया होना क्या है ......ई साला आज़म खनवा कहीं का नहीं छोड़ेगा ........... हमको कहता था की मुसलमान का पूरा वोट ले के देगा ............. दिवाली गिफ्ट ...........कहता था , बेटा तुम बस देखते जाओ .........सब हमारे ऊपर छोड़ दो ........हम छोड़ दिए ...........देखिये साला का किया .....मुसलमान भी गया , जाट भी गया ........ ले दे के अहीर बचा है ....अकेला अहीर ले के चाटेंगे ?
उधर बाबू जी .....दिन रात गरियाते हैं ........ कहते हैं बेटा तुमसे नहीं होगा .....निकम्मे हो ........चाचा कहते हैं तुम साले दोनों बाप बेटा निकम्मे हो .........आज़म खान कहता है तुम साले सब अहीर निकम्मे हो .....मुझे लगता है की बहुत जल्दी अहीर हमसे कहेंगे ....तुम सब निकम्मे हो , तुमसे बहुत अच्छा मोदिया है ........... मुझे भी अब मोदी से डर लगने लगा है .......
अरे छोडो यार ....किसका नाम ले रहे हो .........रात में ऐसे लोगों का नाम नहीं लेते ....रात भर डरावने सपने आते हैं ...........चलो सो जाओ .....good night