Saturday, December 8, 2012

Saavdhaan , up bihaar ban raha hai

                       जब भी गर्मियां आती हैं तो मेरी धर्म पत्नी को शरीर पे एक अजीब सा इन्फेक्शन हो जाता है . बड़ी परेशानी होती है .एक मित्र है डॉक्टर .उनसे पूछा आखिर माजरा क्या है . उन्होंने बताया की गर्मियों में बैक्टीरिया को अनुकूल माहौल मिलता है पनपने का ......गर्मी होती है , नमी होती है , सो फंगल इन्फेक्शन हो जाता है ......ये मलहम लगाओ , ठीक हो जायेगा .तो अपनी समझ में आया की ज़रा सा माहौल मिलते ही कमबख्त बैक्टीरिया पनप जाता है और साला कोढ़ हो जाता है ...........
                            कल शाम गाँव से बड़े भाई ने फोन किया ! बड़ा दिल दहला देने वाला समाचार था ? मेरे अभिन्न दोस्त  मेरे बिजनेस पार्टनर श्री अजय जी बरनवाल और उनके छोटे भाई विजय बरनवाल को दिन दहाड़े बदमाशों ने घर में घुसके गोली मार दी ,और गहनों की पेटी लूट ले गए . दोनों भाई सर्राफे की दूकान चलाते थे ? अजय जी की मौके पर मृत्यु हो गयी . विजय ने अस्पताल जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया . चंद पलों में एक परिवार उजड़  गया . रोजाना सुनते पढ़ते हैं ऐसी घटनाएं अखबारों में हम लोग . पर जब खुद पे पड़ती है तो पता चलता है . मेरे जीवन में पहली बार मेरे अपने परिवार में ऐसी घटना हुई है . दिमाग सुन्न हो गया कुछ देर के लिए .समझ नहीं आया क्या प्रतिक्रिया दूं . आखिर हम लोग रोने के सिवा कर ही क्या सकते हैं , सो रो पीट के शांत हो गए . 
                      जब से मुलायम के बेटे ने कारोबार सम्हाला है यूपी में  , अपराध  बेतहाशा बढ़ गया है . नब्बे के दशक का वो ज़माना याद है मुझे ! कल्याण सिंह की सरकार थी . गुंडे बदमाश ऐसे गायब थे जैसे घर से रसोई गैस ? कोई गुंडा जोर से खांस भी नहीं सकता था .फिर जब नरसिम्हा राव  ने वो सरकार बर्खास्त कर दी ( बाबरी के चक्कर में ) . तीन साल मोतीलाल वोरा का राष्ट्रपति शासन चला .फिर आया समाजवाद . मुझे याद है वो शाम . दिनमें मुलायम ने शपथ ली थे और शाम को वो लाल जीप जो चार साल से थाने में सड़ रही थी ,एक स्थानीय माफिया की , वो धूलि पुंछी , चमचमाती  बाज़ार में घूम रही थी . सारे चोर बदमाश गुंडे माफिया रातों रात प्रकट हो गए .इतने साल कहाँ रहे ? पता चला की लालू के बिहार में जी खा रहे थे . जी हाँ , उन दिनों बिहार में लालू विराज रहे थे . अब मामला पलट गया है . बिहार में नितीश बाबु बैठे हैं  , डंडा ले के . सुनते हैं की वो कल्याण सिंह के भी बाप हैं . पीछे  से डाल के मुह से निकाल लेते हैं . सो बिहार से भाग के सब हमारे यहाँ UP में चले आये हैं ? UP  में  पिछले कुछ सालों से अल्लाह मियाँ की बड़ी रहमत है . मौसम अनुकूल है . सो बैक्टीरिया खूब पनप रहा है . माया मुलायम का मौसम है ........पिछले 10 -15 साल से . चोर बदमाशों की तो पहले ही कोई कमी नहीं थी ! अब बिहार वाले भी आ गए हैं ....आज मेरठ में स्कूली लौंडों ने दरोगा को गोली मार दी है .......देखिये कल क्या होता है ............अपन ने सात साल पहले up छोड़ दिया था . अब पंजाब में रहते हैं . पिछले महीने बिहार जाने का मौकामिला था ? वहाँ दूर दराज़ के गावों में घूमे . सड़के और कानून व्यवस्था देख के मन प्रसन्न हो  गया . दो हफ्ते पहले ही की तो बात है . मैं अजय बरनवाल जी के साथ बैठा  गप्पें मार रहा था . मैंने उन्हें बिहार का हाल सुनाया . फिर कहा की बिहार बड़ी तेजी से गुजरात बन रहा है , और UP  बड़ी तेजी से लालू का बिहार बन रहा है . 
             आज अजय जी हमारे बीच नहीं हैं ........... कल शाम उनके नंबर पे फोन लगाया था तो पीछे से अम्बुलेंस के सायरन की चीत्कार सुनायी दी ...........फिर रात को लगाया तो औरतों का विलाप था .......... आज सुबह लगाया तो सिर्फ सन्नाटा था .......... अब अजय बरनवाल से कभी बात न होगी ..........
                     

3 comments: