Saturday, December 14, 2013

सनम बेवफा ........

साल  भर लड़की के साथ इश्क़ लड़ाने और  फुल मज़े लेने के बाद लड़का एन मौके पे शादी से मुकर गया ......लड़की ने कहा नहीं ऐसा नहीं हो सकता ...वो तो बहुत शरीफ लड़का है ....मैंने तो उसका शराफत का सर्टिफिकेट देखा है ........मेरा दिल कहता है ऐसा नहीं हो सकता .......पर जब  लड़का शादी वाले दिन  बरात ले  कर नहीं पहुंचा तो लड़की घबराई .....उसने फोन लगाया .....अरे डार्लिंग क्या हुआ ......तुम तो कहते थे कि बहुत प्यार करता हूँ .........अब क्या हुआ ....लड़का बोला देखो मुझे गलत मत समझो ......... प्यार तो मई सचमुच बहुत करता हूँ , पर शादी नहीं कर सकता ..........क्यों ......क्योंकि तुम्हारे पुराने यार साले बहुत कमीने , दुष्ट और भ्रष्ट थे ............

पर डार्लिंग इसमें मेरी क्या गलती है ........मेरे प्यार में तो कोई कमी नहीं ........

 जानेमन मैं  अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं कर सकता

डार्लिंग कैसा सिद्धांत और कैसा समझौता ........

नहीं मैं बहुत ईमानदार आदमी हूँ और मेरी ईमानदारी इजाज़त नहीं देती कि मैं तुमसे शादी करूँ

पर उन वादों का क्या होगा jo तुमने मुझसे चांदनी रातों  में दिल्ली के पार्कों  में किये थे

वो वादे तुम अपने पुराने लुच्चे यारों से पूरे करवा लो

नहीं मैं तुम्हे प्यार करती हूँ

मैं ऐसा कैसे  मान  लूं  .......उन्होंने भी तो मज़े लिए हैं ....तुमने उनको भी तो चुम्मियाँ दी हैं ......... मुझे तो सिर्फ 28 चुम्मियाँ दी थी .......उस भगवा टी शर्ट वाले को 32 ....और वो पिज़्ज़ा वाला भी 8  पप्पियाँ ले गया .......... मज़े तो सबने लिए हैं .....

पर डार्लिंग मैं तुम्हारे बच्चे के माँ  बनने वाली हूँ ........

चिंता मत करो ....बच्चे को भगवा टी शर्ट वाला पालेगा

इतना सुन के लड़की ने हाथ में झाड़ू उठा ली ......... डार्लिंग अगर मैं प्यार करना जानती हूँ तो झाड़ू मारना भी जानती हूँ ...... आदमी बन जाओ नहीं तो हाथ में झाड़ू पकड़ा दूंगी  ......

लड़का सकपकाया .......बोला कि ठीक हैं शादी तो मैं कर लूँगा पर अगर तेरे पुराने यार वादा करें कि मेरी बरात के आगे आगे डांस करेंगे .....तेरी डोली वही उठाएंगे   ...बैंड बाजे का खर्चा वही देंगे ......हनी मून मैं मनाऊंगा ...खर्चा वो उठाएंगे ........ बच्चे मेरे होंगे .....पोतड़े तेरे यार धोएंगे ........ देख मैं बहुत ईमानदार आदमी हूँ ...सर्टिफाइड ईमानदार ........



1 comment: