Saturday, June 4, 2011

राम लीला मैदान के 5 स्टार पंडाल से .........

दोस्तों रामलीला मैदान के 5 स्टार पंडाल से मै अजीत सिंह ......एकदम ताज़ा और सच्ची खबर के साथ ....और कोई सुनी सुनाई बात नहीं ........first hand experience .......वाकई पंडाल बहुत बड़ा है ........बहुत बड़ा ....पर अफ़सोस कि छोटा पड़ गया ....बहुत छोटा ........आज सुबह 11 बजे तक पूरा पंडाल पूरी तरह भर गया था .........जबकि लोग तो बस अभी आना शुरू ही हुए थे ........और धीरे धीर लोगों का दबाव जब बढ़ने लगा तो police एवं स्वयंसेवकों ने लोगों को आगे बढ़ने से रोकना शुरू कर दिया ........एक बार तो ऐसा लगा की barricading टूट जाएगी .........और भगदड़ मचने की नौबत आ गयी ........सब लोग मुख्य पंडाल में आना चाहते हैं ........मुख्य पंडाल मतलब ........जी हाँ एक मुख्या पंडाल बना है जिसे तथा कथित 5 स्टार कहा जा रहा है ....आखिर क्या है उसमे 5 स्टार ......बस सिर्फ ये की उसमें वाटर प्रूफिंग के लिए एक एक्स्ट्रा layer लगी है जिसकी वजह से वो थोडा ठंडा है ...और उस पंडाल में मुख्यतया उन लोगों ने डेरा जमा रखा है जो अनशन पर पूरे समय रहेंगे इसलिए उन्हें एक दरी बिछाने भर जगह मिल गयी है ...पर उसमे बमुश्किल 5000 लोगों लायक ही जगह है ........तो जो लोग पहले आ गए उन्हें तो जगह मिल गयी ...बाकि लोग बाहर के simple पंडालों में हैं जहाँ सिर्फ एक layer है ऊपर ...पतली सी ...इसलिए बेहद गर्मी है ......बैठना मुश्किल है ....बेशक पंखे लगे हैं ...पर इतनी गर्मी में ......क्या करेगा पंखा ....इसी लिए लोग मुख्य पंडाल में घुसने की कोशिश कर रहे हैं ..........खाने की व्यवस्था है पर लाइन इतनी लम्बी है की 2 घंटे में भी नंबर ना आये .........शौचालय भी बने हैं पर ...650.....पर वहां भी लम्बी लाइन .......सब लोग उपवास पर बैठना चाहते हैं पर उपवास करने वाले को लेटने भर जगह तो चाहिए भैया ......यहाँ तो बैठने की जगह मुश्किल से मिल पा रही है .........हाँ पीने का साफ़ RO फिल्टर पानी आराम से मिल रहा है ...........मंच भी मुख्य पंडाल में है ......जहाँ सिर्फ पंखे लगे हैं .......कोई विशेष व्यवस्था नहीं ........ स्वामी जी रात मंच पर ही सोये थे........ पंखा चला के .......हाँ एक मेडिकल सेण्टर बनाया गया है .....आपात सेवाओं के लिए .......सिर्फ उसमे ac है ........
पता चला की मीडिया के भाई लिख रहे हैं की 5 स्टार सत्याग्रह चल रहा है ......आज एक मीडिया वाले भाई साहब अपने रुमाल से पसीना पोंछ रहे थे ....तो मैंने बस यूँ ही पूछ लिया ......क्यों 5 स्टार पंडाल में भी आपको इतनी दिक्कत हो रही है ? उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और कट लिए .......आमरण अनशन पर बैठने का इरादा तो अपना भी था ...पर बदकिस्मती से पूरे पांडाल में लेटना तो दूर बैठने भर जगह भी न मिली ...अब खड़े खड़े क्या ख़ाक अनशन होगा .......सो अनशन का आईडिया तो ड्रॉप कर देना पड़ा ..........अब बाहर के ढाबों पर दाल रोटी खा रहे हैं और भाषण सुन रहे हैं .........सुबह लोग शौच हेतु नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचे हुए थे ...........वहां भी लम्बी लाइन थी .......
तो ये है भैया हमारे 5 स्टार सत्याग्रह का आँखों देखा और स्वयं भोगा हाल .......बाकी उत्साह से भरे हैं सब लोग....... कोई गिला नहीं कोई शिकवा शिकायत नहीं .........अनशन चालु आहे ......

3 comments:

  1. आधी रात के बाद रामलीला मैदान में पुलिस की कार्रवाई की तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं - सत्याग्रह कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज हुआ और आंसू गैस के गोले फेंके गए। बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की खबर आ रही है। रामलीला मैदान पर धारा 144 तामील है। यह सरासर लोकतंत्र की हत्या है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। लंबी लड़ाई के लिए कमर कस लें!!!!

    ReplyDelete
  2. हम कांग्रेस से तो ये उम्मीद नहीं कर सकते कि वो देश का भला करेगी,
    आजादी के बाद अकेले पचास साल से ज्यादा सरकार रही है, तब क्या कर लिया जो अब करेगी,

    ReplyDelete
  3. आपकी आँखों देखी रपट अच्छी रही. बाद के रपट का इंतजार है.

    ReplyDelete